Accident : कार नदी में गिरी, दो वर्षीय बच्ची समेत पांच की मौत

Accident
धनबाद। झारखंड (Jharkhand) के धनबाग (Dhanbag) में बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई जिसमें दो वर्षीय मासूम के साथ पांच लोगों की मौत (Five people died)हो गई।
घटना झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कार के नदी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरवाअड्डा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बरवापूर्व के निकट खुदिया पुल पर डिवाइडर से टकराने के बाद सीधे नदी में जा गिरी।
इस दुर्घटना में दो वर्षीय एक बच्ची, एक महिला और तीन पुरुष की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।प्रारभिक जानकारी के अनुसार कार गया से आ रही थी। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।