स्मिता जैन जेसीआई के सर्वोच्च सम्मान 'कमल पत्र अवार्ड' से सम्मानित

स्मिता जैन जेसीआई के सर्वोच्च सम्मान ‘कमल पत्र अवार्ड’ से सम्मानित

jci award to smita jain, jci raipur femina city, navpradesh,

jci award to smita jain

JCI Award to Smita Jain : जेसीआई में लम्बे समय से एक्टिव होकर कार्य कर रहीं स्मिता जैन

रायपुर/नवप्रदेश। जेसीआई (JCI Award to Smita Jain) रायपुर फेमिना सिटी के 14वें शपथग्रहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ होटल आईस्टे में रखा गया। इस मौके पर जेसीआई में लम्बे समय से एक्टिव होकर कार्य कर रहीं स्मिता जैन को जेसीआई के सर्वोच्च सम्मान ‘कमल पत्र अवार्डÓ से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. मीरा बघेल, जेसीआई प्रमुख अनुप मुंदड़ा, मुख्य वक्ता जेसी देवेश मरोदिया, ओथ आफिसर जेसी मानव अग्रवाल, स्पेशल गेस्ट जेसी महेन्द्र जैन, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. सुमन अग्रवाल के हाथों स्मिता जैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं भारतीय संस्कृति को कायम रखते हुए गुलाबी साड़ी में शामिल हुईं। शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व गणेश वंदना से हुआ।

साथ ही अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020 की वर्ष भर में की गई गतिविधियों से अवगत कराते हुए चैप्टर के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष स्मिता जैन द्वारा आउटस्टेंडिंग अवार्ड की घोषणा की गई।

स्मिता जैन को ही चैप्टर को ऑर्डिनेटर का जिम्मा


संस्था की चैप्टर को-ऑर्डिनेटर की बड़ी जिम्मेदारी का प्रभार भी स्मिता जैन को ही सौंपा गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, सरिता रेखानी, डॉ. अनामिका चैबे, कीर्ति वासवानी, शालु केडिया, हाल ही में अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण कर चुकीं ज्योत्सना अग्रवाल के अलावा नीधि पांडे, रश्मि जैन, अनिता सांकर, राखी अवस्थी, पुनम अग्रवाल, रिना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *