BIG BREAKING : जवान ने गर्भवती पत्नी पर दागीं गोलियां, मौत, दो साल पहले...

BIG BREAKING : जवान ने गर्भवती पत्नी पर दागीं गोलियां, मौत, दो साल पहले…

jawan, pregnant wife, shoot, suicide,

jawan shoot pregnant wife

वर्धा/ नवप्रदेश। एक जवान (jawan) ने अपनी गर्भवती पत्नी (pregnant wife) की गोली मारकर (shoot) हत्या कर दी। जवान ने बाद में खुद को शूट कर खुदकुशी (suicide) कर ली। मामला महाराष्ट्र के वर्धा का है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जवान (jawan) अजय कुमार सिंह (25) तथा उनकी पत्नी के बीच बुधवार देर शाम झगड़ा हुआ था।

गुस्से में अजय ने अपनी सर्विस रायफल से गर्भवती पत्नी (pregnant woman) को गोली मार (shoot) दी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बाद में उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी (suicide) कर ली।

पुलिस ने बताया कि उसे वर्धा के सवांगी मेघे अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई। अजय और उनकी पत्नी बिहार के रहने वाले थे और दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। वर्धा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *