IED ब्लास्ट में जवान घायल, नक्सलियों के निशाने पर थी सीआरपीएफ की टुकड़ी |

IED ब्लास्ट में जवान घायल, नक्सलियों के निशाने पर थी सीआरपीएफ की टुकड़ी

IED Blast Near Election Team In CG :

IED Blast

बीजापुर/नवप्रदेश। IED Blast : बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने गुरुवार को रोड ओपनिंग के लिए निकली सीआरपीफ टुकड़ियों पर निशाना साध कर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे की चपेट में सीआरपीएफ का जवान शीलाचंद मिंज आ गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सीआरपीएफ को नक्सलियों द्वारा बड़ा नुकसान पहुँचाने के मनसूबे पर हालांकि पानी फिर गया है। एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

घटना (IED Blast) की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार को करीब 12 बजे यह घटना हुई। बासागुडा क्षेत्र के तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने आइईडी लगा रखा था, इस बीच रोड ओपनिंग के लिए सीआरपीएफ की टीम निकली थी। नक्सलियों ने जवानों को आइईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान शीलाचंद मिंज घायल हुए हैं। घायल जवान छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर शहर डूंगरी का रहने वाला बताया गया है।

घायल जवान को सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के डा. भीमराव आंबेडकर अस्‍पताल के लिए रेफर किया गया है। छत्‍तीसगढ़ में इस तरह पहले भी नक्‍सलियों ने कई घटना (IED Blast) को अंजाम दिया है। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल प्रभावित इलाकों में नक्‍सली अपना दबदबा बनाए रखने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देने से नहीं बचते। लेकिन इसके बावजूद जवानों का मनोबल मजबूत है और नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने सदैव तैयार रहते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *