रेत भरा ट्रैक्टर गिरा एनीकट में, चालक की मौत

रेत भरा ट्रैक्टर गिरा एनीकट में, चालक की मौत

नवप्रदेश संवाददाता
जांजगीर-चांपा। बगदर से जर्वे हरदी की ओर रहा रेत से भरा ट्रैक्टर सोमवार की सुबह सत्तीगुड़ी के पास स्थित एनीकट में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 क्यू 5774 में सवार चालक पुनीराम उर्फ गोलू पिता लक्ष्मण वर्मा (22) सोमवार की सुबह 9 बजे बगदर रेत घाट से रेत लेकर ट्रैक्टर में वापस लौट रहा था। चालक पुनीराम सत्तीगुड़ी एनीकट के पास अपना आपा खो बैठा और ट्रैक्टर समेत अनियंत्रित होकर एनीकट में पलट गया। वाहन समेत चालक एनीकट के नीचे गिर गया। गिरने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल में देखते ही देखते अफरा-तफरी का आलम हो गया। लोग घटना स्थल के खौफनाक मंजर को देखकर हैरत में पड़े हुए थे। किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को हुई। पंतोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। चालक के शव को बाहर निकालने के लिए एक्सीवेटर बुलाया गया। काफी देर बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।

You may have missed