Jafrabad Murder Case : कारोबारी ने पहले पत्नी और दोनों बेटियों को गोली मारी, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, नींद से उठा 13 साल का बेटा मंजर देख....

Jafrabad Murder Case : कारोबारी ने पहले पत्नी और दोनों बेटियों को गोली मारी, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, नींद से उठा 13 साल का बेटा मंजर देख….

Jafrabad Murder Case,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। जाफराबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें कर्ज से परेशान होकर एक शख्स ने पहले अपनी बीवी और दोनों बेटियों को मारा। उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या (Jafrabad Murder Case) कर ली।

जब सबसे छोटा बेटा दोपहर में नींद से उठा तो चारों तरफ 4 लाश देखकर और खून देखकर वह घबरा गया और उसे कुछ समझ नहीं आया। बच्चे के चिल्लाने के बाद बाकी घरवालों को पता चला और इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी (Jafrabad Murder Case) फैल गई।

पुलिस जांच में पता चला कि इस दौरान वो चांदनी चौक के कुछ बुकियों के टच में आ गए और क्रिकेट मैचों का सट्टा खेलने (Jafrabad Murder Case) लगे थे। फरहीन का मायका भी चांदनी चौक में है। गुरुवार को फरहीन की भतीजी का जन्मदिन था, जहां वो अपनी बड़ी बेटी और छोटे बेटे के साथ गई थीं।

इसरार और बाकी दोनों बच्चे घर पर ही थे। रात करीब 12 बजे फरहीन दोनों बच्चों को लेकर घर लौटी थी। रात को सोने तक करीब 2:00 बज चुके थे। इसके बाद ही इस हत्याकांड और आत्महत्या को अंजाम दिया गया।

पुलिस को कॉल करने में देरी करने से पहले शक हुआ था। इसलिए जिले के सभी आला अफसर, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस टीम के अलावा आसपास के एसीपी और एसएचओ मौके पर पहुंच गए। मृतक इसरार के फोन में खुद का बनाया विडियो कबूलनामा मिलने से मामला साफ हो गया है।

चारों की बॉडी को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इसरार के बगल से बरामद पिस्टल .32 बोर की थी, जिससे पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद इसरार ने खुद की भी जान ले ली। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह ऑटोमेटिक पिस्टल इसरार कहां से लेकर आया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विडियो में इसरार ने कबूल किया कि वो क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था। आईपीएल से लेकर अब तक वो 8.5 करोड़ रुपये हार चुका था। इतना ज्यादा कर्ज चुकाना उसके बूते में नहीं था, इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है। यह विडियो इसरार ने पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद बनाया था।

पुलिस तफ्तीश के दौरान पता चला कि इसरार ने करीब एक साल पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी। वह उस समय यमुना विहार में रहता था। उस वक्त उसने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय पत्नी ने बचा लिया था। वह उस समय जींस के कारोबार में घाटा होने से काफी परेशान चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *