ITM University : स्टूडेंट्स ने किया नासा के साथ मिलकर  मेगा इवेंट विहान- बिगनिंग ऑफ़ न्यू इरा का आयोजन

ITM University : स्टूडेंट्स ने किया नासा के साथ मिलकर  मेगा इवेंट विहान- बिगनिंग ऑफ़ न्यू इरा का आयोजन

रायपुर, नवप्रदेश। आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एवं डिजाइन के स्टूडेंट्स ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ़ आर्किटेक्चर (नासा) के साथ मिलकर स्टेट लेवल का मेगा इवेंट विहान- बिगनिंग ऑफ़ न्यू इरा नासा का अपने नवा रायपुर कैंपस में सफल आयोजन किया।

इस रीजनल पोप अप इवेंट प्रतियोगिता की थीम हिस्ट्री ऑफ आर्किटेक्चर थी जिसमे जोन के सारे कॉलेज ने फैशन वॉक के माध्यम से इस थीम को प्रदर्शित किया।  स्कल्पचर एंड मुरल पेंटिंग की थीम को अब्स्ट्रैक्ट के ज़रिए सारे प्रतियोगितायो ने बड़े  उत्साह  के साथ भाग लिया।

टाउन एंड प्लानिंग  के एसोसिएट डायरेक्टर आर्किटेक्ट संदीप बांगड़े व  विनीत नायक और मशहूर आर्टिस्ट धनंजय पाल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें एनआईटी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न आर्किटेक्चर कॉलेज के ढाई सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। 

आईटीएम यूनिवर्सिटी के यूनिट सेक्रेटरी मानस गुप्ता के कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। विविध श्रेणियों में सेमीनार, वर्कशाप, ऑन स्पॉट गेम , मुरल  पेंटिंग, शिल्पकारी,मूर्तिकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

में आर्टिस्ट धनंजय पाल ने स्टूडेंट्स को मूर्तिकला की बारीकियां सिखाई। इसके पश्चात  फैशन शो, डांस और म्यूजिक कार्यक्रम रखा गया। स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एवं डिजाइन की प्रोग्राम

लीडर सोनल सावंत ने प्राइज़ देकर सभी विनर्स को सम्मानित किया। प्रोफेसर आर्किटेक्ट मोहम्मद एहतेशाम एवं आर्किटेक्ट ताप्ती सिंह राठौर ने इस पूरे समारोह का संचालन किया।  कार्यक्रम के अंत में यूनिट डेसिग्नी अथर्व पांडे ने आभार प्रदर्शन किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *