IT Raids : पूर्व सीजीएम के घर मिला नोटों का जखीरा, मंगानी पड़ीं मशीनें...तस्वीर देखें   |

IT Raids : पूर्व सीजीएम के घर मिला नोटों का जखीरा, मंगानी पड़ीं मशीनें…तस्वीर देखें  

IT Raids: Stock of notes found at former CGM's house, 2 machines had to be ordered

IT Raids

नोएडा़/नवप्रदेश। IT Raids : नोएडा में NBCC के पूर्व सीजीएम के घर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इसमें भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना है। कैश इतना है कि नोट गिनने वाली 2 मशीनें मंगाई गई हैं। यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 19 स्थित उनके घर पर चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 2 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। डीके मित्‍तल के घर से भारी मात्रा में ज्‍वेलरी बरामद होने की भी खबर है। बताया जा रहा कि पूर्व सीजीएम अपने घर से बरामद रकम और ज्‍वेलरी का ब्‍योरा फिलहाल इनकम टैक्‍स अधिकारियों को नहीं सके हैं। सूत्रों के मुताबिक रुपयों की गिनती जारी है। इसके लिए नोट गिनने वाली दो मशीनें मंगाई गई हैं। सर्च के दौरान इनकम टैक्‍स टीम को पूर्व एनबीसीसी सीजीएम (IT Raids) के यहां से कई दस्‍तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्‍टाचार का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्‍तल के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच कैश मिलने की सूचना पर इनकम टैक्‍स विभाग की टीम नोएडा के सेक्‍टर-19 स्थित डीके मित्‍तल के घर पहुंची। वहां भारी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद नोटों की गिनती की जा रही है।

दो मशीनों से जारी है गिनती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो मशीनों से नोटों की गिनती जारी है लेकिन अभी तक पूरी रकम की गिनती नहीं हो सकी है। एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर से सम्‍पत्ति के (IT Raids) कई दस्‍तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *