Amazing : ईरानी बसंती ने किया शोले के 'जब तक है जान…' पर डांस, देखें धूम मचा रहा वीडियो

Amazing : ईरानी बसंती ने किया शोले के ‘जब तक है जान…’ पर डांस, देखें धूम मचा रहा वीडियो

iranian woman sholay dance, sholay dance of iranian woman, navpradesh,

iranian woman sholay dance

Iranian Womn Sholay Dance : गाने का दौरान का सीन भी रीक्रिएट किया गया है

नई दिल्ली। Iranian Woman Sholay Dance : शोले फिल्म में बसंती का किरदार निभाने वाल हेमा मालिनी को आपने कांच के टुकड़ों पर नाचते देखा ही होगा। अपने जमाने की सुपर हिट फिल्म शोले का यह सीन हर किसी के जेहन में बैठ जाता है। बसंती जिस गाने पर नाची थी उसके बोल थे- जब तक है जान मैं नाचूंगी…।

अब इसी गाने पर ईरानी (iranian woman sholay dance) बसंती भी खूब थिरकी हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही गाने का दौरान का सीन भी रीक्रिएट किया गया है। उक्त गाने पर ईरानी महिला का डांस नेटिजंस को खूब पसंद आया है।

वीडियो में गाने का दौरान का सीन रीक्रिएट करते वक्त एक व्यक्ति अभिनेता धर्मेंद्र की भूमिका में दिखाई दे रहा है। उसके दोनों हाथ बांध दिए गए हैं। वहीं एक अन्य शख्स डाकू गब्बर की भूमिका निभा रहा है। शेरी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। पहले वीडियो में एक महिला हरी साड़ी पहनकर बसंती की भूमिका में नजर आ रही है।

दूसरे वीडियो में जमीन पर कांच के टुकड़े बिखेरकर नाचते हुए वीडियो शूट किया गया है। शोले फिल्म की बसंती की तरह इस महिला ने भी डांस किया है। यह महिला नाचते हुए इस बात का भी ख्याल रख रही है कि उसे कोई चोट न पहुंचे। अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed