IPS Santosh Kumar Mishra : मिर्जापुर के SP का ये Video खूब हो रहा वायरल, इस सदाबहार गाने पर बनाई Reel, लोग बोले- किसी हीरो से कम नहीं…
मिर्जापुर, नवप्रदेश। आजकल हर किसी को रील्स बनाने का शौक हो गया है। हर कोई ट्रेंड में रहना चाहता है, फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो, कोई स्टार हो या फिर कोई अफसर। इतना ही नहीं, इन दिनों पुलिसकर्मी भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे (IPS Santosh Kumar Mishra) हैं।
सभी को वायरल होने का शौक चढ़ा है। अबतक आपने कई आईएएस-आईपीएस ऑफिसर के साथ महिला और पुलिस कॉन्स्टेबल का रील्स देखा होगा।
इसी कड़ी में अब मिर्जापुर के तेजतर्रार और हैंडसम SP का रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सिविल ड्रेस में अपने आवास पर ‘कभी अलविदा ना कहना…’ गाने पर रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं।
IPS संतोष मिश्र (IPS Santosh Kumar Mishra) और मिर्जापुर के SP ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिर्जापुर के SP ‘कभी अलविदा ना कहना…’ गाने पर गार्डन में वॉक करते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट @IPS_SantoshM से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Strolling in natural greenery,प्राकृतिक हरियाली.. At S.P Residence ,Mirzapur’ वीडियो के बैकग्राउंड में आप ‘कभी अलविदा न कहना’ गाना बजते हुए सुन सकते हैं।
इस वीडियो में आप 2012 बैच के IPS अधिकारी संतोष मिश्र को स्वैग के साथ वॉक करते देख सकते हैं। इनके इस वीडियो पर लोग ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत से लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि संतोष कुमार मिश्र वही अधिकारी हैं, जो US में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे। वहां वह 50 लाख के सालाना पैकेज पर (IPS Santosh Kumar Mishra) थे।
हालांकि, देशसेवा के लिए उन्होंने 50 लाख की नौकरी छोड़ दी और साल 2011 में अपने देश वापस आ गए। इसके बाद एक साल सिविल सर्विस की तैयारी करके वह साल 2012 में IPS अधिकारी बने। उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी। मिर्जापुर से पहले वह गोंडा के भी एसपी रह चुके हैं।