IPS Breaking : बड़ी खबर…इस सीनियर IPS पर लिया एक्शन…जानिए क्या है आरोप |

IPS Breaking : बड़ी खबर…इस सीनियर IPS पर लिया एक्शन…जानिए क्या है आरोप

IPS Breaking: Big news… Action taken on this senior IPS… Know what is the allegation

IPS Breaking

पटना/नवप्रदेश। IPS Breaking : सीनियर आईपीएस जयंतकांत अपनी कार्यशैली की वजह से कार्रवाई की जद में हैं। उनके खिलाफ फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई भी हो सकती है। मुजफ्फरपुर में एसएसपी रहते उनके कार्यों पर विभाग से वरीय अधिकारी ने सवाल उठाया है।

नियम की अनदेखी कर थानेदारों की पोस्टिंग करने पर मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी जयंतकांत को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। आईजी पंकज कुमार सिन्हा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जयंतकांत पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को दरकिनार करते हुए थानेदारों और अन्य पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की। एसएसपी रहते उन्होंने दो साल और एक साल से कम अवधि में एक थानेदार को हटाकर दूसरे की पोस्टिंग करने से पूर्व इसका अनुमोदन आईजी से नहीं लिया था।

जिला छोड़ने से कुछ दिन पहले कई थानेदारों की पोस्टिंग की

आईजी ने नियम विरुद्ध की गई पोस्टिंग को लेकर वर्तमान एसएसपी (IPS Breaking) को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इससे जिले के नौ थानेदारों की कुर्सी पर खतरा उत्पन्न हो गया है। थानेदार के रूप में उनकी पोस्टिंग रद्द हो सकती है। तत्कालीन एसएसपी ने स्थानांतरण से कुछ दिनों पहले भी कई थानेदारों की पोस्टिंग की थी। इससे गायघाट, मनियारी, कटरा, सिवाईपट्टी, बेला थाना के अलावा बरियारपुर व सिकंदपुर ओपी शामिल है। इसके अलावा इंस्पेक्टर के लिए अधिसूचित मीनापुर और मोतीपुर थाने में सब इंस्पेक्टर को थानेदार बनाया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *