IPL Bookie Arrested In Raipur : खाईवाली करने पहुंचे बुकी समेत 4 को पुलिस ने दबोचा

IPL Bookie Arrested In Raipur : खाईवाली करने पहुंचे बुकी समेत 4 को पुलिस ने दबोचा

IPL Bookie Arrested In Raipur :

IPL Bookie Arrested In Raipur :

एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट के एएसपी क्राइम संदीप मित्तल व डीएसपी संजय सिंह ने की कार्रवाई

रायपुर/नवप्रदेश। IPL Bookie Arrested In Raipur : खाईवाली करने पहुंचे बुकी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईपीएल मैच में सट्टा कारोबार को अंजाम देने मध्य प्रदेश और नागपुर से पहुंचे दो बुकी और उनके सहयोगियों खाईवाली करने पहुंचे बुकी समेत 4 को पुलिस ने दबोचा है।

तेलीबांधा इलाके में ठिकाना बनाकर आरोपी दांव लगा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें दबोचा। बुकी और बाकी सहयोगियों के पास से लेपटाप, मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। करोड़ों रुपये के सट्टा कारोबार का हिसाब मिला है।

पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउण्ड एम्पेरिया के पास गली में कुछ लोगों के द्वारा सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करने की सूचना मिली थी। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट,प्रभारी तेलीबांधा की टीम ने फौरन छापेमार कार्रवाई की।

एएसपी क्राइम संदीप मित्तल व डीएसपी संजय सिंह ने खुलासे में बताया, मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरभ प्रेमचंदानी, निखिल धामेजा, मनीष दौलतानी एवं आयुष्मान आहूजा बताया।

जांच करने पर उनके द्वारा लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करना पाया गया। क्या कहा आईपीएल सट्टेबाजों पर पुलिस ने यहां लिंक पर करें क्लिक।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1776234117870534982

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *