IPL 2020 : रोहित, पोलार्ड और पांड्या के विस्फोट में उड़ा पंजाब

IPL 2020 : रोहित, पोलार्ड और पांड्या के विस्फोट में उड़ा पंजाब

IPL 2020, Mumbai Indians v Kings XI Punjab, Kings XI Punjab lost by 48 runs,

ipl 2020


अबु धाबी। आईपीएल-2020 (IPL 2020) मुंबई इंडियंस वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब (Mumbai Indians v Kings XI Punjab) के बीच हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब 48 रन (Kings XI Punjab lost by 48 runs) से हार गई।

इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 70 रन, पोलार्ड ने 47 और हार्दिक ने 30 की विस्फोटक पारी खेली और 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। आईपीएल-13 (IPL 2020) के इस सिजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने चार मैच खेल चुकी है जिसमें किंग्स ने तीन मैच हार चुकी है।

कल हुए मुकाबले में भी किंग्स 48 रनों से हार गई। मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली उसके बाद किरन पोलार्ड और हार्दिक पाण्डेय ने अंतिम पांच ओवरों में 89 रन बनाए तो काबिले तारिफ है। (IPL 2020)

किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत तो अच्छी रही किन्तु जैसे केएल राहुल के ऑऊट होने के बाद पारी लडख़ड़ा गई और 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई।

Nav Pradesh | हाथरस जाते समय राहुल गांधी | Rahul Gandhi | को यूपी पुलिस धक्का देकर गिराया |

https://youtu.be/bM4ksjP-juA
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *