IPL 2020 : केकेआर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही : सचिन

IPL 2020 : केकेआर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही : सचिन

ipl 2020), Match, every ball, Trend of Able to change,

kkr vs mi

नई दिल्ली। आईपीएल (ipl 2020) में हर गेंद मैच का रूख (Match every ball Trend of Able to change ) बदलने में सक्षम होती है। कल कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई ने केकेआर को 196 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए केकेआर 146 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के बाद मुंबई इंडियस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने केकेआर के लिए कहा कि अच्छी और बड़ी साझेदारी न बन पाना ही केकेआर की हार हुई।

तेंदुलकर ने कहा यदि केकेआर अच्छी साझेदारी करती हो निश्चित रूप से मैच उसके हाथ में होता। 196 रनों का पीछा करने के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत होती है। जिसमें केकेआर असफल रही और मैच गवा बैंठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *