IPL 13: दिल्ली दूसरे स्थान पर, बेंगलुरु ने भी किया क्वालीफाई
अबु धाबी। IPL 13: अजिंक्या रहाणे (60) के इस सत्र के पहले अर्धशतक और बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी शिखर धवन (54) के बेहतरीन अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को निर्णायक आईपीएल मुकाबले में सोमवार को छह विकेट से हराकर ।
प्लेऑफ में दूसरा स्थान हासिल कर लिया जबकि बेंगलुरु ने हारने के बावजूद बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई (IPL 13) कर लिया। दिल्ली ने बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली की 14 मैचों में यह आठवीं जीत रही और वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बेंगलुरु (IPL 13) को 14 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसका नेट रन रेट कोलकाता नाईट राइडर्स से बेहतर हो गया और उसने भी क्वालीफाई कर लिया।