iPhone 13-iPhone 14 : Flipkart Sale में शख्स ने ऑर्डर किया iPhone 13 और मिला iPhone 14, जानें क्या है ये मामला

iPhone 13-iPhone 14 : Flipkart Sale में शख्स ने ऑर्डर किया iPhone 13 और मिला iPhone 14, जानें क्या है ये मामला

iPhone 13-iPhone 14,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी वेबजाइड पर आए दिन कुछ न कुछ ऑफर्स चलते रहते हैं। फिलहाल अभी दशहरा सेल लगी (iPhone 13-iPhone 14) है। लोगों को इन ऑनलाइन साइड्स की सेल का इंतजार रहता है।

लोगों ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल से आईफोन 50 हजार तक खरीदे हैं। लेकिन एक यूजर्स के साथ गजब की चीज हो गई।

iPhone 13 को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कुछ लोगों ने 50 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा है। ये फोन ऐपल की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में लिस्ट है।

कंज्यूमर के शेयर स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उसने ये प्रोडक्ट 49,019 रुपये की कीमत पर खरीदा है। फ्लिपकार्ट ने इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी (iPhone 13-iPhone 14) नहीं दी है।

हाल में लॉन्च हुआ iPhone 14 भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर आता है। फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन्स में आपको मामूली अपग्रेड देखने (iPhone 13-iPhone 14) को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *