Inspection : लोक निर्माण मंत्री ने देखी निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता, समय में पूरा करने के निर्देश

Inspection : लोक निर्माण मंत्री ने देखी निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता, समय में पूरा करने के निर्देश

Inspection: Public Works Minister saw the quality of buildings under construction, instructions to complete them in time

Inspection

रायपुर/नवप्रदेश। Inspection : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नया रायपुर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। साहू ने निर्माणाधीन राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगण निवास एवं विभागीय अधिकारियों हेतु आवास भवनों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

नया रायपुर के सेक्टर-18 (सेक्टर-24) में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 591 करोड़ 75 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

 लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज नया रायपुर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया

निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू (Inspection) ने विभागीय अधिकारियो को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री निवास का कार्य दिसंबर 2022 तक तथा सभी मंत्री निवास मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

क्षेत्र में हरियाली के लिए रॉयल पाम के पौधे लगाए जाएंगे तथा 10 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान श्री ताम्रध्वज साहू ने भवन निर्माण, वाटर सप्लाई, सेनेटरी फिटिंग और विद्युतीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया और इन्हें समय पर पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग (Inspection) के मुख्य अभियंता वीके भत्पहरी, प्रमुख अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यक, प्रमुख अभियंता (ई&एम) जी एस मंडावी, अधीक्षण अभियंता विजय सिंह कोर्रम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *