Inner Kitchen Cabinet Meeting : मरकाम और सिंहदेव का पोर्टफोलियो तय होना बाकि, मंथन शुरू
0 मंत्री मोहन मरकाम ही नहीं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विभाग पर चर्चा
0 उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को गृह/ पीडब्ल्यूडी/ ऊर्जा विचार मंथन और पंचायत भी
रायपुर/नवप्रदेश। Inner Kitchen Cabinet Meeting : पीसीसी चीफ से अब मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। राजभवन में राज्यपाल ने गरिमामय समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई। समारोह में सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। ईश्वर की शपथ लेकर पीसीसी चीफ से अब केबिनेट मंत्री की शपथ राजभवन में श्री मरकाम ने ले लिया है। शपथ के फ़ौरन बाद ही मंत्रिमंडल विभाग आबंटन को लेकर किचन केबिनेट की बैठक में विचार विमर्श शुरू हो गया है कि चुनावी चार माह में किसे कौन सा विभाग आवंटित करें। इस मंथन के लिए CM भूपेश बघेल के साथ सिर्फ 4 वरिष्ठ मंत्री हैं।
(Inner Kitchen Cabinet Meeting)इनर किचन केबिनेट की बैठक सिर्फ मंत्री मोहन मरकाम ही नहीं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का भी पोर्टफोलियो पर फैसला होगा। क्योंकि उपमुख्यमंत्री को आम तौर पर बड़े विभाग दिए जाते हैं। वहीँ उसका चल रहा है। जैसे गृह/ पीडब्ल्यूडी/ ऊर्जा विचार मंथन जारी है।
चौबे, टेकाम, ताम्रध्वज होंगे खफा-खफा
भीतरखाने की खबर के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से तो मंत्री पद ही छीन लिया गया है। अब ख़बरें यह आ रही हैं कि बतौर उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव को उनके प्रोटोकॉल के मुताबिक अन्य विभाग देंगे।(Inner Kitchen Cabinet Meeting) खासकर उन्हें गृह, जेल और वित्त के अलावा पंचायत विभाग अलॉट किया जा सकता है। इसी तरह मंत्री मोहन मरकाम को टेकाम के सभी विभाग दिए जायेंगे। मिडिया गलियारे में विधायक धनेन्द्र साहू के भी जल्द शपथ लेने की ख़बरें हैं। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। इनर किचन केबिनेट की बैठक में प्रभावितों के खफा खफा होने की ख़बरें हैं। इसमें कितनी सच्चाई है यह बैठक के बाद दोनों मंत्रियों के पोर्टफोलियो जारी होने के बाद ही पुख्ता होगी।