Inflation Creates Havoc In Pakistan : पेशावर में टमाटर 200 तो राजधानी रायपुर में 60 से 100 रु. किलो

Inflation Creates Havoc In Pakistan : पेशावर में टमाटर 200 तो राजधानी रायपुर में 60 से 100 रु. किलो

Inflation Creates Havoc In Pakistan :

Inflation Creates Havoc In Pakistan :

पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर टमाटर के निर्यात पर रोक लगाई

नवप्रदेश डेस्क। Inflation Creates Havoc In Pakistan : ईद-उल-अज़हा से पहले टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पेशावर में टमाटर 200 तो राजधानी रायपुर में 60 से 100 रु. किलो बिका। मुनाफाखोरों ने एक ही दिन में टमाटर की कीमत 100 रूपये दिया है। पाकिस्तान ही नहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बकरीद से एक दिन पूर्व टमाटर 100 रूपये प्रति किलो बिका।

बाद में दूसरे दिन सोमवार को रायपुर में इसकी कीमत 60 रूपये हो गई। लेकिन पाकिस्तान में पेशावर के बाहर टमाटरों के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। रविवार को बाजारों में एक किलोग्राम टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 200 रुपए (स्थानीय मुद्रा) तक चुकाने पड़े। जबकि पेशावर में स्थानीय प्रशासन ने इसका रेट 100 रुपए तय किया था।

बता दें कि इसी साल अप्रैल में ईदुल फितर के दौरान लिमिटेड सप्लाई के कारण खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई थीं। एक ही दिन में 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गईं। पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर जिले से बाहर टमाटर ले जाने पर रोक लगाई दी है। आमतौर पर टमाटर की कीमतों में हर साल रमज़ान और ईद-उल-अधा के दौरान उछाल आता है।

राजधानी रायपुर में 60 से 100 रु. किलो बिका

पाकिस्तानी करेंसी और भारतीय रूपये में खासा अंतर है। कमोबेश दोनों ही मुल्कों में सब्जियों से लेकर दलहन, तिलहन और अनाज की कीमतों में ज्यादा फासला नहीं है। खासकर त्यौहारों में दोनों ही देशों में मुनाफाखोर बेख़ौफ़ निर्धारित कीमत से दो गुना रेट में विशेष मांग वाली वस्तुओं को बेचते हैं। स्थानीय प्रशासन भी यह सब मूक दर्शक बना देखता है।

हरी धनिया, मिर्ची, नींबू और प्याज हरी सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है। ऐन बकरीद से पहले शाम से ही टमाटर की दर 100 रूपये हो गई थी जो रविवार रात तक बरक़रार रही। बाद में दूसरे दिन यानि कि आज शाम तक टमाटर की दोयम दर्जे की क्वालिटी 60 रूपये प्रतिकिलो में बिकी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *