Industrialist Cyrus Mistry Passes Away : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, सड़क हादसे में गई जान

Industrialist Cyrus Mistry Passes Away : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, सड़क हादसे में गई जान

CYRUS

नई दिल्ली, नवप्रदेश। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया है। ये हादसा मुंबई के पास पालघर (Industrialist Cyrus Mistry Passes Away) में हुआ।

हादसे के वक्त कोई महिला उनकी कार चला रही थी। स्पीड तेज होने के कारण कार डिवाइड से टकरा (Industrialist Cyrus Mistry Passes Away) गई।

बता दें कि साइरस मिस्‍त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पलोनजी शापूरजी मिस्‍त्री के बेटे (Industrialist Cyrus Mistry Passes Away) थे। साइरस मिस्‍त्री का जन्म आयरलैंड में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *