भारत के तेज गेंदबाज से गेंदबाजी से हिला विंडीज
एंटीगा/नवप्रदेश। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की घातक गेंदबाजी (42 रन पर पांच विकेट) ने विंडिज (Windies) को पहले क्रिकेट टेस्ट (Cricket test) के दूसरे दिन झकझोर कर रख दिया। मेजबान टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 189 रन बना लिए।
वेस्ट इंडीज अभी भारत की पहली पारी के 297 रन के स्कोर से 108 रन पीछे है और उसके दो विकेट शेष हैं। इशांत (Ishant Sharma) ने अपने करियर में नौंवीं बार पारी में पांच विकेट लिए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वेस्ट इंडीज (windies) ने शुक्रवार को चायकाल तक तीन विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे लेकिन चायकाल के बाद उसकी पारी लडख़ड़ा गयी।
कैग ब्रैथवेट 14, जान कैम्पबेल 23 और शमारह ब्रुक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से पहले इशांत शर्मा, (Ishant Sharma) मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। चायकाल के बाद इशांत ने कहर बरपाया और अंतिम सत्र में गिरे पांच में से चार विकेट झटके। इशांत 13 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। अंतिम सत्र में सबसे पहले डैरेन ब्रावो आउट हुए जिन्हें बुमराह ने पगबाधा किया।