शर्मनाक हार, ढाई दिन में हारी नंबर वन टीम इंडिया

शर्मनाक हार, ढाई दिन में हारी नंबर वन टीम इंडिया

Indian team, 2020, Most embarrassing, world, Number one test team india, navpradesh,

ind vs nz 2020 test

क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम (Indian team) की 2020 में सबसे शर्मनाक (Most embarrassing) है। दुनिया  (world) की नंबर एक टेस्ट टीम भारत (Number one test team india) को मात्र ढाई दिन के अंदर न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में सोमवार को सात विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारत का दो टेस्टों की सीरीज में 0-2 से सफाया हो गया।

भारत (Indian team) ने पहला टेस्ट 10 विकेट से गंवाया था जबकि दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार मिली। पहला टेस्ट सवा तीन दिन में समाप्त हुआ था और दूसरा टेस्ट ढाई दिन में ही निपट गया।

भारत (Indian team) ने तीसरे दिन सुबह छह विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 124 रन पर समाप्त हो गयी। भारत को पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल थी। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 36 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड को इस जीत से 60 अंक और सीरीज में कुल 120 अंक हासिल हुए। न्यूजीलैंड के सात मैचों से 180 अंक हो गए हैं और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत इस हार के बावजूद 360 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed