BIG SURPRISE : दो अरब डॉलर की कंपनी सिर्फ 73 रु. में बेच रहे ये भारतीय अरबपति

BIG SURPRISE : दो अरब डॉलर की कंपनी सिर्फ 73 रु. में बेच रहे ये भारतीय अरबपति

Indian Origin Billionaire in UAE, two billion dollar company sale at rupees 73 only, navpradesh,

indian origin billionaire in uae

Indian Origin Billionaire in UAE : भारतीय मूल के अरबपति बीआर शेट्टी को ऐसा करना पड़ा

अबु धाबी/ए.। Indian Origin Billionaire in UAE : एक भारतीय अरबपति को अपनी 2 अरब डॉलर की कंपनी महज 73 रुपए में बेचनी पड़ी। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल (indian origin billionaire in uae) के अरबपति बीआर शेट्टी को ऐसा करना पड़ा।

शेट्टी की फिनाब्लर पीएलसी अपना कारोबार इजराइल-यूएई कंजोर्टियम को मात्र एक डॉलर (73.52 रुपये) में बेच रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल से ही भारतीय मूल (indian origin billionaire in uae) के अरबपति बीआर शेट्टी के सितारे डूबने शुरू हो गए थे।

उनकी कंपनियों पर अरबों डॉलर का कर्ज है साथ ही उनके खिलाफ फर्जीवाड़े की जांच भी चल रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में ही उनके बाजार की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन पाउंड ($2 बिलियन) रह गई थी, जबकि उन पर एक अरब डॉलर का कर्ज बताया जा रहा था।

ये घोषणा की है कंपनी ने

शेट्टी की कंपनी फिनाब्लर ने घोषणा की कि वह ग्लोबल फिनटेक इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग (जीएफआईएच) के साथ एक समझौता कर रही है। जीएफआईएच इजरायल के प्रिज्म ग्रुप की सहयोगी कंपनी है, जिसे फिनाब्लर पीएलसी लिमिटेड अपनी सारी संपत्ति बेच रही है।

मात्र आठ डॉलर लेकर पहुंचे थे यूएई

संयुक्त अरब अमीरात में हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अकूत संपत्ति बनाने वाले 77 साल के शेट्टी पहले भारतीय हैं। 1970 में एनएमसी हेल्थ की शुरुआत की, जो आगे चलकर साल 2012 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले देश की अपने तरह की पहली कंपनी बनी।

बताया जाता है कि 70 के दशक में शेट्टी महज आठ डॉलर लेकर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *