BIG BREAKING : केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी ऐप पर लगाया बैन
नई दिल्ली/ए.। भारत सरकार (indian government ban pubg app) ने सीमा पर चीन (chinese app ban in india) के साथ लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच बुधवार को चीन को एक और झटका दिया है। केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप को भारत में बैन कर दिया है।
इससे पहले भी सरकार कई चीनी (chinese app ban in india) कंपनियों की ऐप को बन कर चुकी है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन किए गए ऐप को देश की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता के लिए नुकसानदेह बताया है।
भारत सरकार (central government ban pubg app) ने चीन को जवाब देने के लिए सबसे पहले जून के अंत में उसके 59 चीनी मोबाइल ऐप को बैन कर दिया था। इनमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल थीं। इसके बाद, पिछले महीने भी सरकार ने 47 और चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था। मसलन बुधवार को लिए गए फैसले से पहले सरकार 106 चीनी ऐप को पहले ही बैन कर चुकी थी।