Indian Cricketers In Sydney : टीम इंडिया को सिडनी में नहीं मिला गर्म खाना, भड़के भारतीय खिलाड़ी, ICC तक पहुंची बात

Indian Cricketers In Sydney : टीम इंडिया को सिडनी में नहीं मिला गर्म खाना, भड़के भारतीय खिलाड़ी, ICC तक पहुंची बात

Indian Cricketers In Sydney,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। T20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरा मुकाबला खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिडनी में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सभी खिलाड़ी नाखुश नजर आए और उन्होने इसकी शिकायत बीसीसीआई से भी की। खबर है कि भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के बाद मिलने वाले खाने से नाखुश थे।

दरअसल, टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस के बाद फलाहार किया (Indian Cricketers In Sydney) है। ये फलाहार किसी खास दिन को लेकर नहीं किया गया, जैसा कि अमूमन लोग करते हैं, बल्कि इस वजह से ये फलाहार करना पड़ा क्योंकि उसे वहां प्रैक्टिस के बाद खाने को बढ़िया और गर्म खाना नहीं मिला। खबर है कि भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के बाद मिलने वाले खाने से नाखुश थे।

दरअसल, प्रैक्टिस के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जो खाना परोसा गया, वो गर्म नहीं था। बस इसी को लेकर टीम इंडिया भड़क उठी और उसके खिलाड़ियों ने खाना नहीं खाया। खिलाड़ियों के नाराजगी जताने के बाद मामले की शिकायत ICC से की गई (Indian Cricketers In Sydney) है।

भारतीय खिलाड़ी सिडनी में मिलने वाले खाने से क्यों खुश नहीं थे, अब जरा वो जान लीजिए। दरअसल, उन्हें जो खाना दिया गया वो ठंडा था. अब ठंडा खाना भला किसे पसंद आएगा।

लिहाजा भारतीय खिलाड़ियों ने उसे साइड कर सिर्फ फलाहार कर लेना उचित समझा। बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के बाद खिलाड़ी मैदान में दोपहर का भोजन करते हैं फिर टीम बस से होटल जाते हैं। लेकिन, सिडनी में यही चीज देखने को नहीं (Indian Cricketers In Sydney) मिली।

टीम इंडिया के सामने खाना तो रखा गया पर वो इतना ठंडा था कि खिलाड़ी उसे खा नहीं सके। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों ने तुर्किश डिश फलाफल को खाया तो कुछ ने सिर्फ फल खाकर काम चलाया।

खबर है कि टीम के सारे खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के बाद होटल में जाकर फिर खाना खाया। खाने के अलावा टीम इंडिया के प्रैक्टिस वेन्यू को लेकर भी नाराजगी जताने की खबर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *