UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रदीप सिंह देश में अव्वल, छग से चमके ये पांच चेहरे
नई दिल्ली/ए. । संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने सिविल सेवा (civil service exam 2019) परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम (final result) मंगलवार को घोषित कर दिया जिसमें प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं। आयोग ने इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इन उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 78 उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 251 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग, 129 अनुसूचित जाति और 67 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के शामिल हैं।
यूपीएससी (upsc) ने सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam 2019) के लिए सितंबर 2019 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस साल फरवरी से अगस्त के बीच हुए साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम (final result) जारी किया गया।
परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाएं ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए संस्तुति की गयी है।
सूची में छत्तीसगढ़ से पांच नाम
नाम – ऑल इंडिया रंैकिंग
सिमी करन- 31
उमेशप्रसाद गुप्ता- 162
सूथान- 209
आयुष खरे- 267
योगेश कुमार पटेल- 434
देशभर केे कुछ सफल अभ्यर्थियों की सूची
829 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की परीक्षा
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे। इन सब सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं। आईएएस सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है। विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों चयन हुआ है। आईपीएल के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं। केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।