Supreme court ने कहा देश कठिन दौर से गुजर रहा है

Supreme court ने कहा देश कठिन दौर से गुजर रहा है

Supreme court, Country still tough, Passing, navpradesh,

Supreme court

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश के सर्वोच्च न्यायाल (Supreme court) ने आज चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश अभी कठिन दौर (Country still tough) से गुजर (Passing) रहा है। देश में शांति का माहौल बनाने की आवश्यकता है। सीएए, (caa) एनआरसी (nrc) और एनपीए (npa) को लागू करने के बाद से देश में अशांति का महौल पैदा हुआ है।

Supreme court : एनआरसी पर विवाद

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने आगे कहा कि देश में अभी अशांति का माहौल फैला हुआ है। कुछ राज्यों में हिंसा भी हुई जिसके बाद कई याचिकाएं दायर की गई है। सुको ने आगे कहा कि जब देश में राष्ट्रव्यापी हिंसा रूक नहीं जाती है तब तक इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई नहीं की जा सकती।

बड़ी खबर: फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का सत्ता संघर्ष, आया ये बड़ा आदेश

वकील पुनीत कुमार ढांडा ने सीएए (caa) को संवैधानिक घोषित करने वाली याचिका के बारे में बयान दिया है। न्यायमूर्ति बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने याचिका में की गयी मांग पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि संसद से पारित कानून अपने आप में संवैधानिक ही माना जाता है, उसे संवैधानिक घोषित करने की आवश्यकता नहीं होती।

अलबत्ता न्यायालय का काम उसकी संवैधानिक वैधता को परखना है। उन्होंने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है और राष्ट्रव्यापी शांति स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए। इस तरह की याचिकाओं से समस्या का निदान नहीं हो सकता।

BIG BREAKING: फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, फ्लोर टेस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *