CORONA VIRUS भगाने का नहीं इन महिलाओं ने मांगा कोरोना होने का ही इंजेक्शन
बीड़/नवप्रदेश। कोरोना (corona virus) के कहर से निपटने एक ओर जहां पूरी दुनिया इससे दूर रहने के उपाय ढूंढ रही है वहीं कुछ महिलाएं (woman demand corona infection injection) ऐसे भी हैं, जिन्होंने खुद होकर इस लाइलाज बीमारी के संक्रमण में आने का ही टीका दिए जाने की मांग की है। मामला महाराष्ट्र (maharashtra woman demand corona injection) के परली नगर का है।
दरअसल परली (parli thermal power plant hunger strike) ताप विद्युत केंद्र के सामने 500 प्रकल्पग्रस्तों की भूख हड़ताल शुरू है। शुक्रवार को भूख हड़ताल का दूसरा दिन था। हड़ताल करने वालों की मांग है कि या तो उनके परिवार को न्याय दिया जाय या फिर कोरोना (corona virus) वायरस के संक्रमण में आने का टीका ही दे दिया जाए।
महाराष्ट्र (maharastra woman demand corona injection) में हो रही इस भूख हड़ताल में बड़ी संख्या में महिलाएं (woman demand corona infection injection) व बच्चे शामिल हैं। इन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की। इसलिए या तो उनके परिवार को न्याय दिया जाए या फिर सीधे कोरोना वायरस के संक्रमण में आने का टीका दे दिया जाए।
ये रखी है मांग
धरने पर बैठीं 500 महिलाएं परली (parli thermal power plant hunger strike) ताप विद्युत केंद्र की प्रशिक्षणार्थी हैं। इनकी मांग है कि जिन महिला प्रशिक्षणार्थियों का तीन साल की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है उनका स्थायी रूप से सेवा में संविलियन किया जाए तथा एक हजार पदों की भर्ती की जाए।
इसी मांग के लिए परली विद्युत निर्माण केंद्र की प्रकल्पग्रस्त प्रगत कुशल प्रशिक्षणार्थी कृति समिति के बैनर तले भूख हड़ताल शुरू की गई है। धरना दे रही महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।