corona virus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी भारत से दवाई, कहा मैं भी… |

corona virus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी भारत से दवाई, कहा मैं भी…

corona virus, America, Outcry, three lakh, corona, President Donald Trump, india, help,

PM modi and Turmp

भारत इस महामरी से गंभीरता से निपट रहा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) से अमेरिका (America) में हाहाकार मचा (Outcry) हुआ है। अमेरिका में अभी तक तीन लाख (three lakh) से ज्यादा लोग कोरोना (corona) से संक्रमित मामले है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत (india) से मदद (help) मांगी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की मांग की है। राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा, ‘मैंने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi)से बात की। उन्होंने काफी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स बनवाई हैं।

भारत इस महामरी से गंभीरता निपट रहा

दुनिया भर में गंभीर हालत होने के बाद भी भारत इस महामरी से गंभीरता निपट रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भी इन टैबलेट्स का सेवन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘संभव है कि मैं भी इसे लूं। हालांकि, इसके लिए मुझे पहले डॉक्टर्स से बात करनी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं सराहना करूंगा कि अगर भारत हमारे द्वारा ऑर्डर की गईं टैबलेट्स की खेप को जारी करेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत ने काफी संख्या में यह टैबलेट्स बनाई हैं। उन्हें अपने अरब से अधिक लोगों के लिए इसकी जरूरत है।

यूएस में तीन लाख से ज्यादा संक्रमित

यूएस में लगातार कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमित 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। उसने बताया कि अमेरिका में संक्रमण के कम से कम 3,00,915 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 8,162 लोगों की मौत हो चुकी है।

गंभीर हालत से गुजर रहा है अमेरिका

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगले दो हफ्ते बहुत, बहुत जानलेवा होने जा रहे हैं। हम दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इसका सामना करने जा रहे हैं ताकि कम से कम जिंदगियां खोएं और मुझे लगता है कि हम सफल होंगे। ट्रंप ने कहा कि हम एक ऐसे दौर से गुजरने जा रहे हैं जो संभवत: इस देश में पहले न देखा गया हो। मेरा मतलब है कि मुझे नहीं लगता कि देश में हमने ऐसा वक्त कभी देखा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *