GDP : भारत की जीडीपी में 9 फीसदी की आयेगी गिरावट : ADB

GDP : भारत की जीडीपी में 9 फीसदी की आयेगी गिरावट : ADB

india, GDP, big fall, estimate, Indian Economy, Nine, percent decline, ADB,

Indian Economy

नई दिल्ली। भारत (india) की जीडीपी (GDP) में फिर बड़ी गिरावट (big fall) आने का अनुमान (estimate) है। इस बार भारतीय अर्थव्यवस्था में (Indian Economy Nine percent decline) नौ फीसदी गिरावट होने का अनुमान है। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कोरोना और भारतीय अर्थव्यवस्था की गतिविधियों और उपभोक्ताओं देखते हुए यह अनुमान लगाया है।

एडीबी (ADB) के मुताबिक एशियाई विकास परिदृष्य 2020 के आज जारी नयी रिपोर्ट के हालांकि कहा है कि वर्ष 2021 में मोबिलिटी और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आने से अर्थव्यवस्था में तीव्र सुधार होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था आठ फीसदी की दर से बढ़ेगी।

एडीबी (ADB) के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयुकी सवादा ने रिपोर्ट जारी करते हुये कहा कि भारत ने कोरोना से निपटने के लिए कठोर लॉकडाउन लागू किया और इसका अर्थव्यवस्था पर बहुत ही विपरीत प्रभाव हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए जांच में तेजी, कोरोना पीडि़तों की पहचान और उपचार की क्षमता बढ़ाने जैसे उपाय किये जाने की जरूरत है ताकि अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके।

https://www.youtube.com/watch?v=XsJyfMvhATo
Navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *