India first AI SEZ Raipur : छत्तीसगढ़ बनेगा डिजिटल क्रांति का द्वार: नवा रायपुर में देश का पहला एआई SEZ…गांवों तक पहुंचेगा ग्लोबल टेक…

India first AI SEZ Raipur : छत्तीसगढ़ बनेगा डिजिटल क्रांति का द्वार: नवा रायपुर में देश का पहला एआई SEZ…गांवों तक पहुंचेगा ग्लोबल टेक…

रायपुर, 27 मई| India first AI SEZ Raipur : छत्तीसगढ़ अब सिर्फ कोयले, खनिज और वन संपदा के लिए नहीं, बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में भारत की अगुवाई करने के लिए भी पहचाना जाएगा। नवा रायपुर में बनने जा रहे देश के पहले AI-केंद्रित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) ने राज्य को राष्ट्रीय तकनीकी मानचित्र पर नई ऊंचाई दी (India first AI SEZ Raipur)है। इस अभूतपूर्व परियोजना के ज़रिए छत्तीसगढ़ भारत के डिजिटल भविष्य की राजधानी बनने की ओर अग्रसर है।

रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे इस एआई एसईजेड में ₹1000 करोड़ का निवेश होगा, जिसमें 1.5 लाख वर्गफुट में फैला हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर, 80 मेगावाट की क्षमता और पूरी ग्रीन बिल्डिंग टेक्नोलॉजी शामिल (India first AI SEZ Raipur)होगी।

परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब देश के दूरदराज़ जिले भी ग्लोबल टेक हब से जुड़ेंगे। कांकेर, सुकमा, जशपुर या दंतेवाड़ा जैसे जिलों के छात्र अब बेंगलुरु या अमेरिका जाने के बजाय रायपुर में ही गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों के साथ काम कर सकेंगे। इससे केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, भारत का डिजिटल परिदृश्य भी पूरी तरह बदल सकता है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे “नवा छत्तीसगढ़ की तकनीकी उड़ान” बताते हुए युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोला (India first AI SEZ Raipur)है। वहीं रैकबैंक के सीईओ श्री नरेंद्र सेन ने यह स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट केवल एक डेटा सेंटर नहीं, बल्कि एक इनोवेशन इकोसिस्टम होगा, जिसमें राज्य के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्र सीधे इंडस्ट्री से जुड़ेंगे।

यह एआई ज़ोन भारत को केवल तकनीक का उपभोक्ता नहीं, एक आत्मनिर्भर निर्माता और वैश्विक डेटा होस्ट के रूप में प्रस्तुत करेगा।

आकर्षक हेडिंग (Unqiue & Catchy):

“नवा रायपुर से बदलेंगे डिजिटल भारत के समीकरण: देश का पहला एआई SEZ गांवों को जोड़ेगा ग्लोबल टेक से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *