IND vs SL T20 : हार्दिक पंड्या की अग्निपरीक्षा, इतिहास रचने के करीब है ये टीम

IND vs SL T20 : हार्दिक पंड्या की अग्निपरीक्षा, इतिहास रचने के करीब है ये टीम

नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा। यह मैच भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता (IND vs SL T20) है।

उन पर सीरीज बचाने का भारी दबाव होगा। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम इतिहास बनाने के करीब है। अगर वह राजकोट में जीत हासिल करती है तो भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतेगी। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 मुकाबलों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना (IND vs SL T20) पड़ा।

श्रीलंका ने भारत को पांड्या की कप्तानी में पुणे में हराया। अब हार्दिक के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है। उनके लिए राजकोट टी20 मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। भारतीय टीम अगर राजकोट में जीत हासिल कर लेती है तो इससे हार्दिक पर टीम का भरोसा और बढ़ (IND vs SL T20) जाएगा।

उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया विजयी होगी तो हार्दिक की कप्तानी को लेकर एक कदम आगे बढ़ जाएंगे।

टीम इंडिया के नाम अपने घर में लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड रहा है। उसे ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2019 में हराया था। लेकिन अब श्रीलंका भी इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी है। अगर श्रीलंकाई टीम राजकोट में जीतती है तो वह भारत में पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा करेगी।

हालांकि इसके लिए उसे मैदान पर काफी मेहनत भी करनी पड़ सकती है। पुणे में खेले गए मुकाबले में उसे भले ही जीत मिली, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका की सांसें रोक दी थीं। गौरतलब है कि श्रीलंका के लिए इस सीरीज में अभी तक दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने अहम भूमिका निभाई है।

ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

 बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा। शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे। राहुल त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके। अब यह देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मैच में मौका मिलता है या नहीं। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का बैटिंग फॉर्म है। दोनों ने ही दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदाब बैटिंग की थी।

दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार की प्रमुख वजहों में से एक रहा। चोट से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली। 

ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा। हां उमरान मलिक ने जरूर प्रभावित किया है। वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *