CM Hemant visit : करेंगे 23 और 24 जनवरी को चाईबासा का दौरा, डीसी ने की अधिकारियों के साथ विशेष बैठक

CM Hemant visit : करेंगे 23 और 24 जनवरी को चाईबासा का दौरा, डीसी ने की अधिकारियों के साथ विशेष बैठक

चाईबासा, नवप्रदेश। आगामी 23 और 24 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। प्रशासन के द्वारा जिले में संचालित सभी योजनाओं की खबर ली जा रही है।

इसी को लेकर पश्चिमी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में चाईबासा समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद (CM Hemant visit) थे।

इस बैठक में डीसी ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय विभागों में जो भी योजनाएं संचालित हैं, उसके लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सावित्रीबाई फुले, सर्वजन पेंशन,

मनरेगा, छात्रवृत्ति एवं एक करोड़ रुपए से अधिक लागत से जिले में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी। डीसी ने निर्देश दिया है की सभी योजनाओं की संपूर्ण रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की (CM Hemant visit) जाये।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या हो तो उसका त्वरित निष्पादन करते हुए योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना अनिवार्य है। कोई भी लाभुक सरकारी योजना से वंचित ना होने पायें।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत जो भी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका निरीक्षण करते रहें, जहां भी कमी महसूस हो। उसे दूर कर लाभुकों को राहत (CM Hemant visit) पहुंचाएं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *