IND Vs SL 2022: भारत-श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज कल से..
–रोहित शर्मा के पास कई रिकार्ड बनाने का मौका
मुंबई। IND Vs SL 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और पिछली सीरीज में उनके सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वैसे भी हिटमैन रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट स्टेडियम में कई रिकार्ड बनाए है।
उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में हराया। सभी की निगाहें अब 24 फरवरी से शुरू हो रही श्रीलंका सीरीज पर टिकी हैं। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। गौरतलब है कि यूनिवर्स बॉस और टी20 किंग का खिताब अपने नाम कर चुके क्रिस गेल कोई अपवाद नहीं हैं।
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल लखनऊ में खेलना है। अगर रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 और छक्के लगाते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 154 छक्के हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 165 छक्कों के साथ आगे चल रहे हैं। श्रीलंकाई सीरीज में अगर ‘हिटमैन’ का बल्ला चमकता है तो वह एक ही समय में एक नहीं बल्कि कई शानदार रिकॉर्ड बना सकता है।
भारत-श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। पहला टी20 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 टेस्ट लगातार दो दिन धर्मशाला मैदान में 26 और 27 तारीख को खेला जाएगा। सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होगा।