Ind vs Eng: पंत का भारतीय जमीन पर पहला शतक, भारत को मिली बढ़त
अहमदाबाद । Ind vs Eng: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (101) के भारतीय जमीन पर अपना पहला और ओवरऑल अपना तीसरा शतक जमाते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को नाजुक स्थिति से उबार कर 89 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला कर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
पंत ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 60) के साथ छठे विकेट के लिए 113 रन की बेशकीमती साझेदारी कर भारत काे इस मुकाबले में ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया। पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनका तीसरा शतक था, जबकि भारतीय जमीन पर यह उनका पहला शतक था।
पंत (Ind vs Eng) ने इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की गेंद पर छक्का मार कर अपना शतक पूरा किया, हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर रुट को कैच दे बैठे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अब भारतीय विकेटकीपरों में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में रिद्धीमान साहा की बराबरी पर आ गए हैं। साहा के भी तीन शतक हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम छह शतकों का रिकॉर्ड है।
पंत (Ind vs Eng) के पिछले कुछ मैचों में नाइटीज में पहुंचने के बावजूद शतक पूरा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने नाइटीज में कुछ नर्वनसनेस दिखाने के बावजूद आखिर रुट की गेंद पर शानदार छक्का लगाते हुए शतक पूरा कर डाला। पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में 97, नाबाद 89 और 91 रन की पारियां खेली थी। पंत ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, उन्होंने अपना हेल्मेट निकाल कर आसमान की तरफ देखते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया और साथ ही दर्शकों का अभिवादन किया।
पवेलियन में टीम साथियों ने तालियां बजाते हुए इस युवा बल्लेबाज की अभूतपूर्व पारी का स्वागत किया। उनके इस शतक ने भारत को पांच विकेट पर 146 रन की नाजुक स्थिति से उबार दिया। पंत को सुंदर से अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 117 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बना लिए हैं। सुंदर ने अक्षर पटेल के साथ आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में 35 रन जोड़ डाले हैं। पटेल स्टंप्स पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
गेंद के साथ कमाल दिखाने के बाद अक्षर पटेल बल्ले के साथ भी जौहर दिखाया और दिन के अंतिम ओवरों (Ind vs Eng) में साहस के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने सुंदर के साथ आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में 59 गेंदों में 35 रन जोड़ डाले हैं। पटेल अब तक 34 गेंदों पर नाबाद 11 रन में दौ चौके लगा चुके हैं।
पटेल ने इंग्लैंड की पारी में चार विकेट चटकाए थे। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने चयन को सही साबित करते हुए बेशकीमती अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पंत का ऐसे समय साथ दिया जब भारतीय पारी पांच विकेट गंवा कर लड़ाखड़ा रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड के 205 के स्कोर पर नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने संयम और दृढ़ता दिखाते हुए न केवल इंग्लैंड के गेंदबाजों को हर्षाेत्साहित किया, बल्कि भारत को बढ़त भी दिला दी।
21 वर्षीय आलराउंडर ने अपने चौथे टेस्ट में तीसरा अर्धशतक बनाया और वह अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। सुंदर ने इंग्लैंड की पहली पारी में एक विकेट भी लिया था। मैच के तीसरे दिन की सुबह सुंदर और पटेल पर जिम्मेदारी रहेगी कि वे भारतीय बढ़त को और मजबूत करें। इससे पहले भारत ने आज एक विकेट पर 24 रन से अपनी पारी शुरू की। 24 रन से आगे खेलते हुए रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा महज 16 रन और जोड़ पाए।
40 रन के स्कोर पर पुजारा के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने पुजारा को 17 रन पर पगबाधा कर आउट किया। पुजारा 66 गेंदों में 17 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना तुरंत पवेलियन रवाना हो गए। मध्यम तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विराट को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच करा कर शून्य पर आउट किया।
स्टोक्स (Ind vs Eng) की उठती हुई गेंद पर विराट के दस्ताने को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विराट ने मैच की पूर्वसंध्या पर डिफेंस को लेकर काफी बात की थी, लेकिन इस गेंद पर उन्होंने ढीला डिफेंस दिखाया और अपना विकेट गंवा बैठे। विराट का आउट होना था कि स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। विराट तीसरे विकेट के रूप में 27वें ओवर में टीम के 41 के स्कोर पर आउट हुए।