Increase In India's GDP Growth : बीते एक साल में भारत की GDP ग्रोथ 7.8% दर्ज, 2 तिमाही से बढ़त

Increase In India’s GDP Growth : बीते एक साल में भारत की GDP ग्रोथ 7.8% दर्ज, 2 तिमाही से बढ़त

Increase In India's GDP Growth :

Increase In India's GDP Growth :

नवप्रदेश डेस्क। Increase In India’s GDP Growth : गुरुवार (31 अगस्त) को सरकार ने भारत की GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं। भारत की GDP ग्रोथ तेजी से 7.8% पर पहुंच गई है। यह बीते एक साल में सबसे तेज बताई जा रही है। यही नहीं बलकि लगातार 2 तिमाहियों से बढ़त जारी है।

भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ पहली तिमाही (Q1FY24-अप्रैल-जून) में 7.8% रही। इससे अधिक GDP ग्रोथ अप्रैल-जून 2022-23 में 13.1% रही थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के मुताबिक, सर्विसेस और मैन्युफैक्चरिंग के कारण अप्रैल-जून तिमाही में भारत की इकोनॉमी एक साल में सबसे तेज गति से बढ़ी है।

GDP दो तरह की होती है

GDP दो तरह की होती है। रियल GDP और नॉमिनल GDP। रियल GDP में गुड्स और सर्विस की वैल्यू का कैलकुलेशन बेस ईयर की वैल्यू या स्टेबल प्राइस पर किया जाता है। फिलहाल GDP को कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर 2011-12 है। यानी 2011-12 में गुड्स और सर्विस के जो रेट थे उस हिसाब से कैलकुलेशन। वहीं नॉमिनल GDP का कैलकुलेशन करेंट प्राइस पर किया जाता है।

अगली छमाही में ग्रोथ घट भी सकती है

सर्विसेस के साथ-साथ प्राइवेट कंजप्‍शन और निश्चित निवेश जैसी वजहों से विकास को गति मिली है। भारत की इकोनॉमी वर्तमान में हाई इन्फ्लेशन यानी उच्च महंगाई से जूझ रही है, जिसके बारे में केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि ये अस्थायी होगी। सख्त मॉनिटरी पॉलिसी और कमजोर एक्सपोर्ट, फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही में GDP ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed