BJP के पूर्व विधायक के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, मिला फर्जीवाड़ा ! 19 किलो सोना, लग्जरी कारों का बेड़ा और करोड़ों की नकदी...

BJP के पूर्व विधायक के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, मिला फर्जीवाड़ा ! 19 किलो सोना, लग्जरी कारों का बेड़ा और करोड़ों की नकदी…

Income Tax Department team reached the house of former BJP MLA, found fraud! 19 kg gold, fleet of luxury cars and cash worth crores...

Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore it raid

-छापेमारी में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आए हैं कि इन्हें गिनने में इनकम टैक्स टीम की कमर टूट गई

बांदा। Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore it raid: पिछले कुछ सालों से आरोप लग रहे हैं कि आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई विपक्ष को निशाना बना रहे हैं। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता पर काबिज बीजेपी यानी सत्ताधारी पार्टी के पूर्व विधायक के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। छापेमारी में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आए कि उन्हें गिनने में इनकम टैक्स टीम की कमर टूट गई।

बांदा से पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी (Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore it raid) की कंपनी और घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 150 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पाई गई है। इतना ही नहीं 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। तीन ठिकानों से 19 किलो सोना, 144 करोड़ रुपये का नकद लेनदेन और 7 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें बरामद की गई हैं।

इन दोनों ने टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग, निर्माण और शराब-सिगरेट व्यापार के जरिए संपत्ति अर्जित की थी। छापेमारी रविवार सुबह तड़के की गई। पूर्व विधायक का भाई कुलदीप शराब का कारोबार करता है। उनके घर पर छापा मारा गया। दूसरी टीम ने केशरवानी और उसके साथी राकेश छावड़ा के घर पर छापा मारा।

यह छापेमारी तीन दिनों से चल रही थी। इस छापेमारी के लिए करीब 50 कारें आई थीं। आयकर विभाग ने कहा है कि तलाशी अभी भी जारी है। अब इस मामले में ईडी की एंट्री की भी आशंका जताई जा रही है। पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ कैश बरामद हुआ है। केशरवानी के पास से 140 करोड़ से ज्यादा का कैश लेनदेन, 7 कारें और 4.7 किलो सोना मिला है। इसमें से सोना खरीद का दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है, जैसा कि केशरवानी ने दिखाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *