BIG BREAKING: मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, देशी बंदूक, आईईडी, वर्दी सहित…

BIG BREAKING: मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, देशी बंदूक, आईईडी, वर्दी सहित…

BIG BREAKING, 2 lakh rewarded women Naxalites in gunfight, including country gun, IED, uniform,

naxli encounter

naxli encounter: 2 नग देशी बंदूक, 2 किलो का आईईडी, काली वर्दी, जूते सहित अन्य सामग्री बरामद

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। naxli encounter: जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी एवं जिला बल को रवाना किया गया था। जवान जैसे ही गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत गुमलनार के जंगल में पंहुचे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया, जवाबी कार्यवाही में 2 लाख की इनामी एक महिला नक्सली प्लाटून नम्बर 16 की सदस्य पायके बेको मारी गई है। जिसका शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 02 लाख की इनामी महिला नक्सली प्लाटून नम्बर 16 की सदस्य पायके बेको उम्र 24 वर्ष निवासी पुलिस थाना पल्लेवाया भैरमगड़ के रूप में पहचान की गई है।

महिला नक्सली के शव के साथ 02 नग देशी बंदूक, 02 किलो का आईईडी, काली वर्दी, जूते और दवा सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुमलनार के जंगल में सुबह 06.30 बजे मुठभेड़ हुई है, जिसमें 01 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, सर्चिंग जारी है, सभी जवान सुरक्षित हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *