Illegal Ways : जनप्रतिनिधियों के चहेतों को मिली गुमटियां, अवैध तरीके से कब्जा भी

Illegal Ways : जनप्रतिनिधियों के चहेतों को मिली गुमटियां, अवैध तरीके से कब्जा भी

जगदलपुर/नवप्रदेश। तरणताल के बाजू स्थित चौपाटी के नियमविरुद्ध संचालन को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की नगर सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त होना बताया है। दुकानों में विगत कई वर्षों से सड़े-गले-बासी मांसाहार परोसे जाने की चर्चा भी है।

यही नहीं, इन दुकान संचालकों द्वारा धड़ल्ले से अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। दुकानदारों की मनमानी के चलते नगर की चौपाटी शहरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई (Illegal Ways) है। शहर की चौपाटी ने यहां की आबोहवा को चौपट कर रख दिया है। एक ओर इन दुकानों का आबंटन भी गलत तरीके से किया गया है।

वहीं जिन खाद्य पदार्थों को बेचने की यहां मनाही है उन्हें ही बेचा जा रहा है। कुछ दुकानदार तो 3-4 दिन पुराने चिकन और मछली को तलकर बेच रहे हैं। ऐसे में किसी दिन फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना के होने से नहीं नाकारा जा सकता।

जनप्रतिनिधियों के चहेतों को मिली गुमटियां : करीब 9 साल पहले इस चौपाटी की आबंटन प्रक्रिया की गयी थी। तत्कालीन समय में राजस्व सभापति, पार्षद और लोक निर्माण विभाग सभापति की देखरेख में की गयी इस प्रक्रिया में अपने चहेतों को दुकान दिए जाने की खबरें भी है।

यही नहीं, शुरू से ही कुछ आबंटियों ने अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के नाम दुकान लेकर किराये पर चढ़ा रखा है और इसका प्रतिमाह इसका ऊंचा भाड़ा भी वसूल (Illegal Ways) रहे। कुल मिलाकर आबंटन अंधा बांटे रेवड़ी की तर्ज पर पूरा हुआ और इसमें अपनों का ही भला किया गया।

अतिरिक्त निर्माण भी नियम विरुद्ध : गुमटियों के सामने आबंटियों ने अतिरिक्त निर्माण भी अब करवा लिया है, यह भी नियम विरुद्ध कृत्य है। मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि आबंटियों सहित मामले से जुड़े जितने भी लोग हैं

उन सब के विरुद्ध शासकीय नियमों का उल्लंघन करने निगम सरकार को अपराध पंजीबद्ध करवाना चाहिए और अनुबंध को निरस्त करते हुए पुन: आबंटन प्रक्रिया करनी (Illegal Ways) चाहिए। इतने वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त नगर सरकार ने कोई कड़ी कार्यवाई नहीं की जो बेहद निराशाजनक है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *