IG Charge : तेज तर्रार अफसरों में शुमार IPS आरिफ शेख ने संभाला IG का चार्ज

IG Charge : तेज तर्रार अफसरों में शुमार IPS आरिफ शेख ने संभाला IG का चार्ज

IG Charge: IPS Arif Sheikh, one of the fast-paced officers, took charge of IG

IG Charge

रायपुर/नवप्रदेश। IG Charge : आईपीएस आरिफ शेख ने रेंज IG का चार्ज ले लिया है। आज रायपुर IG कार्यालय में उन्होंने आईजी बीएन मीना से प्रभार लिया। बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने IG और DIG स्तर के अधिकारियों का तबादला किया था।

सरगुजा आईजी अजय यादव को रायपुर का आईजी का चार्ज दिया गया था, जबकि रायपुर रेंज के बाकी चार जिले महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के प्रभारी आईजी आरिफ शेख होंगे। वहीं बीएन मीणा को बिलासपुर का नया आईजी बनाया (IG Charge) गया है।

रायपुर रेंज के चार जिलों की संभालेंगे जिम्मेदारी

2005 बैच के IPS आरिफ शेख की गिनती तेज तर्रार अफसरों (IG Charge) में होती है। आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, बालोद, जैसे जिलों की कमान संभाल चुके आरिफ शेख को कम्युनिटी पुलिसिंग का एक्सपर्ट माना जा रहा है। उन्हें दो बार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है। समाजिक तौर पर पुलिसिंग को मजबूत करने के उनके अनूठे प्रयास को कई दफा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed