IFS Promotion Breaking : राज्य सरकार ने 8 IFS अफसरों का किया प्रमोशन…देखें सूची
![All Congress Forms: Now in all the forms of Congress, along with the name of the father as well as the mother and wife, know the changes…](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/01/Breaking-Navpradesh-1-3.jpg)
All Congress Forms
रायपुर/नवप्रदेश। IFS Promotion Breaking : राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में पीसीसीएफ पद पर प्रमोशन किया है। 8 IFS अफसरों को एडिश्नल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर प्रमोशन मिला है। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें 1988 बैच से लेकर 1991 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
1988 बैच के जय सिंह महस्के और आशीष कुमार भट्ट के अलावे 1989 बैच के तपेश कुमार झा, 1990 बैच के अनिल कुमार राय, अनिल कुमार साहू, व्ही श्रीनिवास राव, 1991 बैच की अनिता नंदी और मोरिस तुषार नंदी को पीसीसीएफ प्रमोट किया गया है।
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/09/image-32-1024x713.png)