IAS Transfers : जिनेविवा किण्डो को बुलाया मंत्रालय, शिखा राजपूत जाएंगी निर्वाचन
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Transfers : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) संवर्ग की दो महिला अधिकारियों का तबादला किया है।
इसमें जिनेविवा किण्डो को अंबिकापुर संभाग आयुक्त पद से हटाकर मंत्रालय बुलाया गया है। शिखा राजपूत तिवारी को नियंत्रक माप-तौल की जिम्मेदारी से हटाकर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को तबादले (IAS Transfers) के आदेश जारी किए। 2004 बैच की आईएएस अधिकारी जिनेविवा किण्डो को सितंबर 2020 में अंबिकापुर संभाग का आयुक्त बनाया गया था। अब उन्हें वहां से अचानक हटाकर मंत्रालय में बिना विभाग का सचिव बनाया गया है। इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
इधर, 2008 बैच की आईएएस शिखा राजपूत तिवारी (IAS Transfers) को अब अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। शिखा अभी तक नियंत्रक माप-तौल की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। उनके पास संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।