IAS Posting : बसवराजू बने गृह विभाग के विशेष सचिव…वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला इन्हें

Bastar Suspended
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Posting : प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS बसव राजू को नई पोस्टिंग मिली है। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसव राजू की पदस्थापना विशेष सचिव, गृह विभाग के रूप के की है।
राजू को विशेष सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
