IAS Officers Shift : राज्य सरकार ने 6 IAS अफसरों के प्रभाव में किया बदलाव…सूची

IAS Officers Shift
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Officers Shift : राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के प्रभाव में बदलाव किया है। भुवनेश यादव को उच्च शिक्षा व महिला बाल विकास के वर्तमान कर्त्वयों के साथ सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं हिमशिखर गुप्ता को योजना, आर्थिक व सांख्यिकी व 20 सूत्री कार्यक्रम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव जल संसाधन विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को आगामी आदेश तक स्थायी रूप से रजिस्ट्रार शासकीय संस्थाओं के पद पर पदस्थापित कर निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार (IAS Officers Shift) सौंपा गया है।
