IAS Breaking : नशे में हंगामा करने वाले आईएएस हटाए गए, अनुराग पांडेय को मिला अतिरिक्त प्रभार

IAS Breaking : नशे में हंगामा करने वाले आईएएस हटाए गए, अनुराग पांडेय को मिला अतिरिक्त प्रभार

Tripura Assembly: Congress released the list of star campaigners… CM Bhupesh Baghel got a big responsibility

Tripura Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। IAS Breaking : नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले लोक आयोग के सचिव को राज्य शासन ने हटा दिया है। लोक आयोग सचिव का अतिरिक्त प्रभार जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव व 2009 बैच के आईएएस अनुराग पांडेय को दी गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव व आईएएस सुधाकर खलखो बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे नशे में धुत होकर दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आयोग परिसर में जमकर हंगामा मचाया।

बताया जा रहा है कि उस वक्त केवल दफ्तर के सफाई कर्मी व बाबू ही पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, सुधाकर खलखो शर्ट का बटन खोलकर परिसर में चेयर लगाकर बैठ गए और गाली-गलौच करने लगे। करीब घंटेभर तक उनका यह ड्रामा चला। इसकी जानकारी विभाग के बाबूओं ने उनके घर में दी। जिसके बाद उनके पिता उन्हें लेने पहुंचे। इस बीच इसकी खबर पूरे आयोग में फैल गई। जिस पर आयोग के अध्यक्ष टीपी शर्मा ने आईएएस खलखो के इस व्यवहार से क्षुब्ध होकर इसकी शिकायत मुख्य सचिव अमिताभ जैन से कर दी।

इस मामले को सीएस ने गंभीरता से लिया जिस पर (IAS Breaking) गुरूवार को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस खलखो को लोक आयोग से हटाकर मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ कर दिया गया है। बता दें कि बीते वर्ष जून महीने मेें सुधाकर खलखो को लोक आयोग का सचिव बनाया गया था। इसके पहले वे ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा विकास एवं विपणन संघ जैसे विभागों की जिम्मेदारी थी।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE Update