IAS Arrested : आइएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, दो दिनों से ED कर रही थी पूछताछ
रांची। IAS Arrested : आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से लगातार कई दिनों से आइएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ चल रही थी। दो दिनों की पूछताछ के बाद अंतत: बुधवार को ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई है। ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल की गिरफ्रतारी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
ईडी दो दिनों तक अभिषेक झा (IAS Arrested) से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ चल रही थी। बुधवार दोपहर बाद ईडी ने एकबार फिर अभिषेक झा को अपने कार्यालय में तलब किया था। अभिषेक झा कुछ कागजात लेकर अपनी गाड़ी से ईडी कार्यालय पहुंचे थे।
ईडी कार्यालय के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
उधर, ईडी कार्यालय के बाहर आज पहली बार सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की यहां तैनाती कर दी गई थी। कार्यालय के आसपास से गुजरने वाले हर किसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगाह थी। ईडी कार्यालय पर अचानक सुरक्षा बढ़ाए जाने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कोई यह नहीं समझ पा रहा कि अचानक सुरक्षा क्यों बढ़ा दी गई है। इस बारे में सुरक्षा अधिकारी भी कोई खुलासा नहीं कर रहे थे। अंतत: लोगों की आशंका सही साबित हुई। पूजा सिंघल गिरफ्तार कर ली गई हैं।
सीए को है जान का खतरा
मालूम हो कि ईडी की टीम ने पिछले दिनों आइएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान सुमन कुमार सिंह के घर से 19 करोड़ से अधिक की नकद राशि बरामद हुई थी। पिछले कई दिनों की पूछताछ के बावजूद यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह नकद रुपये किसके हैं। सुमन कुमार सिंह बार-बार यह कह रहा कि मुंह खोलने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है। ईडी अभी तक नकद रुपयों के वास्तविक मालिक का पता नहीं लगा सकी है।
पल्स अस्पताल में हुए कितने रुपये निवेश
उधर, पूजा सिंघल (IAS Arrested) से ईडी यह जानने का प्रयास कर रही थी कि उनके बैंक खातों से जो रुपये अन्य बैंक खातों में भेजे गए हैं, वह किस मकसद से भेजे गए थे। साथ ही, अभिषेक झा से यह पता लगा रही कि उनके पल्स अस्पताल में पूजा सिंघल के कितने रुपये निवेश हुए हैं। उनका अस्पताल के निर्माण से क्या कनेक्शन है।