IAS Anju Sharma : 10वीं-12वीं में फेल अंजू शर्मा महज 22 साल की उम्र में बनी IAS…पढ़ें मोटिवेशनल स्टोरी

IAS Anju Sharma : 10वीं-12वीं में फेल अंजू शर्मा महज 22 साल की उम्र में बनी IAS…पढ़ें मोटिवेशनल स्टोरी

IAS Anju Sharma: Failed in 10th-12th, Anju Sharma became IAS at the age of just 22… Read Motivational Story

IAS Anju Sharma

डेस्क/नवप्रदेश। IAS Anju Sharma : UPSC एग्जाम क्रैक करना आसान काम नहीं है। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार ये परीक्षा बेहद कम लोग पास कर पाते हैं। IAS अधिकारी अंजू शर्मा की शुरुआती कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है। 10वीं और 12वीं में फेल होने के बाद महज 22 साल की उम्र में IAS अफसर बन गए। ऐसी ही एक कहानी आईएएस अफसर अंजू शर्मा की है। आईएएस अधिकारी अंजू शर्मा की सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है। आइए इस लेख के माध्यम से इसके बारे में जानें।

10वीं-12वीं के एग्जाम में हो गई थीं फेल

अंजू शर्मा बचपन से एवरेज स्टूडेंट रहीं अंजू (IAS Anju Sharma) की जिंदगी फेल होने के बाद बदल गई थी। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की। उन्होंने असफलता को सफलता में बदल दिया। अंजू शर्मा 12वीं क्लास में इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल हो गई थीं और 10वीं में केमिस्ट्री के प्री-बोर्ड में भी फेल हो गई थीं। हालांकि, वह कई दूसरे सब्जेक्ट में अव्वल रहीं। उनका मानना है कि असफलताएं, सफलताओं की राह आसान करती हैं।

अंजू शर्मा का कहना है कि 10वीं की पढ़ाई के दौरान वह मानसिक तौर पर तैयार नहीं थीं। कई चैप्टर उनसे छूट गए थे। इसकी वजह से उन्हें डर लगने लगा था। इस कठिन समय में उनकी मां ने उन्हें सांत्वना दी और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने यह भी सबक सीखा कि किसी को भी आखिरी वक्त की पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

फिर लगातार मिलती गई सफलता

10वीं और 12वीं पास करने के बाद उन्होंने कॉलेज की तैयारियां शुरू कर दी। कॉलेज में उन्होंने गोल्ड मेडल झटका। जयपुर से बीएससी और एमबीए की पढ़ाई भी उन्होंने पूरी की। अपनी खास रणनीति की वजह से वह यूपीएससी एग्जाम में सफल हुईं। उन्होंने अपना सैलेबस सही समय से पूरा कर लिया।

IAS टॉपर्स की लिस्ट में भी वह आई थीं। अंजू शर्मा ने साल 1991 में अपने करियर की शुरुआत की। वह राजकोट के असिस्टेंट कलेक्टर पद पर नियुक्त हुईं थीं। वह वर्तमान में शिक्षा विभाग के सचिवालय में गांधीनगर की प्रमुख सचिव हैं। उन्होंने डीडीओ बड़ौदा, गांधीनगर, जिला कलेक्टर के तौर पर काम किया है। वह भारत सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर काम (IAS Anju Sharma) कर चुकी हैं। अपनी सेवा के 3 दशकों में उन्होंने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *