Corona virus के नमूनों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

Corona virus के नमूनों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

IAF, Cheetah helicopter, National Capital, Emergency, landing on the road,

Cheetah helicopter National Capital

राजधानी दिल्ली में हाईवे पर ही उतरा चीता हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारतीय वायु सेना (IAF) के चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah helicopter) की गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के बाहरी रिंग रोड पर आपात लैंडिंग (Emergency landing on the road) हुई।

प्रवक्ता ने कहा, हेलीकॉप्टर कोविड-19 (corona virus) के नमूनों को लाने के लिए हिंडन से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। हिंडन से लगभग तीन नॉटिकल माइल (एनएम) पर हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आयी जिसके बाद राजधानी के बाहरी रिंग रोड राजमार्ग पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया। वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इन्द्रनील नंदी के अनुसार हेलीकॉप्टर उस समय हिंडन हवाई अड्डे की ओर लौट रहा था।

उन्होंने कहा कि पायलटों ने बिना समय गंवाये तुरंत सही कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारने के दौरान किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर में आई खराबी को ठीक करने के लिए रिकवरी विमान हिंडन से भेजा गया। हेलीकॉप्टर को ठीक करने के बाद उससे तुरंत सुरक्षित रूप से हिंडन वापस लाया गया।

इस हेलीकॉप्टर को अपनी डिजाइन की वजह से रडार आसानी से पकड़ नहीं पाता है। करीब पौने तीन घंटे तक उड़ान भरने वाला ये अटैक हेलीकॉप्टर दुश्मन पर जब टूट पड़ता है तो उसकी शामत आ जाती है। इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किये जा सकते हैं।

इससे पहले फरवरी में चीता हेलीकॉप्टर जम्मू के रियासी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन दोनों पायलट हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकल आये थे। उस समय इस हेलीकॉप्टर ने ऊधमपुर से उड़ान भरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *