Husband to Death : हर रोज 'काली' बोलकर मारता था ताना...फिर दी दर्दनाक मौत

Husband to Death : हर रोज ‘काली’ बोलकर मारता था ताना…फिर दी दर्दनाक मौत

Husband to Death : Everyday used to taunt by saying 'Kali'...then gave a painful death

Husband to Death

दुर्ग/नवप्रदेश। Husband to Death : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। यहां पत्नी ने अपने पति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि पति उसे हमेशा यह कहता था कि तुम काली दिखती हो, तुम्हारा व्यवहार लड़को जैसा है और तुम लड़को जैसी दिखती हो। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी पत्नी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया (Husband to Death) है कि शादी के बाद पति रोज-रोज मुझे बदसूरत बोलता था। कहता था तू लड़के जैसे दिखती है। तू कितनी काली है। कभी आइने में अपनी शक्ल देख लिया कर। पति के इन्हीं तानों से तंग आकर पत्नी ने अपने ही पति की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। यह घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी की है। पुलिस ने पति की मौत के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद उसकी चार महीने की बच्ची के साथ जेल भेज दिया गया है।

रात में टंगिया से की हत्या

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय अनंत सोनवानी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने रविवार रात अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह जब घटना का खुलासा हुआ तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे करीब डेढ़ साल पहले शादी की थी। शादी करने के बाद से आरोपी उससे मारपीट करने लगा था। उस पर काली होने और लड़के जैसा दिखने का ताना मारता था।

दोनों पति-पत्नी की दूसरी शादी

पुलिस ने बताया कि मृतक अनंत सोनवानी की पहली पत्नी की करीब दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसने संगीता से शादी की थी। संगीता पहले से शादीशुदा थी। अनंत और उसके बीच प्रेम प्रसंग हुआ। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। संगीता से शादी करने के बाद दोनों की चार महीने की बेटी है।

महिला ने पुलिस (Husband to Death) को यह बताया कि खाना खाने के बाद वह अपनी बेटी के साथ सो गई थी। आरोपी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि जब सुबह उठी तो पति की लाश कमरे में पड़ी मिली। पुलिस को घटना के बाद से पत्नी पर शक था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *