Husband Caught In Hotel : पति को शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा रंगेहाथ, दोनों की चप्पल से कर दी धुनाई

Husband Caught In Hotel : पति को शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा रंगेहाथ, दोनों की चप्पल से कर दी धुनाई

Husband Caught In Hotel,

आगरा, नवप्रदेश। आगरा में एक होटल में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला ने अपने पति को एक होटल में उसकी शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ (Husband Caught In Hotel) लिया।

जिसके बाद महिला का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद महिला ने अपनी सेंडल उतारकर पति और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी।

इस समय दोनों महिला के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आए और मांफी मांगते हुए नजार आए। लेकिन महिला का गुस्सा भी सातवे आसमान पर (Husband Caught In Hotel) था। महिला बस दोनों को पीटती रही। इसी दौरान महिला के भाई  ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।  

महिला ने धोखेबाज पति की करीब एक घंटे तक पिटाई की और फिर देर रात उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला लगातार अपने पति को पीटते हुए पूछती रही कि तुमने मुझे धोखा क्यों (Husband Caught In Hotel) दिया?

पुलिस के मुताबिक आगरा दिल्ली हाईवे के एक नामी अस्पताल में आईसीयू विभाग के इंचार्ज दिनेश गोपाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगरेलियां मना रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी को खबर लग गई और वो अपनी बेटी और रिश्तेदारों के साथ होटल पहुंच गई।

होटल में पति और उसकी प्रेमिका को साथ देख महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने दोनों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

काफी देर तक दोनों की पिटाई करने के बाद महिला ने अपने पति की प्रमिका के पति को भी होटल बुला लिया। महिला का आरोप है कि उसका पति काम के बहाने हर दूसरे दिन गायब रहता था और अच्छी कमाई के बावजूद घर में पैसे नहीं देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *